ज़िन्दगी के कुछ अविस्मरणीय पल
मौलश्री एक जानी - मानी और बहुत सुंदर विवाह भवन हैं। यह हरियाली से ओत-प्रोत विवाह भवन उत्तर बिहार के प्रमुख शहर मुजफ्फरपुर के NH 28, खबड़ा रोड में हैं। इसकी सुंदरता विवाह जैसे खुशनुमा समारोह में चार चाँद लगा देती हैं।
आज मौलश्री दुल्हन की तरह सजी हुए हैं। यह किसी शादी समारोह नहीं बल्कि इस विवाह भवन के दीवारों को मिथिला के कुछ जाने - माने मधुबनी पेंटिंग के कुछ कलाकारों ने अपने कूचियों से सजाया और सवाँरा था। इन स्थानीय कलाकारों को हमारी कैटरफ्लाई (Catterfly) संस्था ने कैटरफ्लाई आर्ट एंड कल्चर इनिशिएटिव के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है और आर्थिक और नैतिक रूप से मदद करने का हर संभव प्रयास कर रही हैं।
यह प्रयास मेरे व्यक्तिगत स्तर पर बहुत हीं गर्व की बात हैं कि मैं अपने देश से कोशो दूर रह कर भी अपने प्रांत के कलाकारों के लिए कुछ कर पा रही हूँ।
कैटरफ्लाई (Catterfly) एक ट्रेवल और एक्सपीरियंस बेस्ड कंपनी हैं, इसकी शुरुआत मैं और मेरे पति नितिन प्रधान ने ६ साल पहले स्विट्ज़रलैंड में की थी। इस कंपनी के शुरू करने का एक यही उद्देश्य रहा हैं कि पर्यटकों को अच्छी से अच्छी अनुभव दी जाए, जो उनकी ज़िन्दगी की कुछ खुशहाल और यादगार पल बन जाए। हमलोगों का यह विश्वास रहा हैं की कुछ अच्छा पाने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती हैं, चाहे वह घूमने जाना हो या कोई भी आर्ट सीखना।
मार्च २०२० में कोविड नामक बीमारी ने पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचा दी। करोड़ो लोगों की व्यवसाय और नौकरी पर आफत आ गई। इस सब का स्थानीय कलाकारों पर भी विपरीत असर पड़ा। कोविड काल से पहले हमारी कैटरफ्लाई.ट्रेवल (Catterfly.travel) कंपनी के द्वारा "आर्ट बेस्ड ट्रेवल " कराया जाता था, जहाँ लोग घूमने के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों से वहां की कला भी सीखते थे।
हमें व्यक्तिगत रूप से बहुत संतुष्टि मिली, हम कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे बहुत सारे मंजे हुए, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कलाकारों से घर बैठे पूरी दुनिया के कलाप्रेमियों मिलने का मौका मिल रहा हैं और कलाकार और कलाप्रेमियों को एक-दुसरे से सहायता भी मिल रही हैं। हम यानि कैटरफ्लाई (Catterfly) आर्ट एंड कल्चर एक माध्यम हैं एक आर्टिस्ट और एक स्टूडेंट के बीच का, चाहे वो सात समंदर पार क्यों ना हो।
मौलश्री की सफ़ेद दीवारें जो आज मधुबनी पेंटिंग्स से सुसज्जित की गई हैं, इस प्रोजेक्ट के तहत जाने - माने मधुबनी आर्टिस्ट श्री रेमन्त कुमार मिश्रा और उनके साथी कलाकारों का योगदान बहुत ही प्रशंसनीय रहा है।मधुबनी आर्ट में प्रमुख विषय राम-सीता विवाह, कृष्णा-राधा, रासलीला, प्रकृति आधारित पेंटिंग्स , जानवर, मछली , मोर इत्यादि हैं।इस मौलश्री विवाह भवन की दीवारों को इन कलाकारों ने इन प्रमुख विषयो पर आधारित पेंटिंग्स से सजाया हैं।
आज के इवेंट का सबसे महत्वपूर्ण पल मेरे लिए एक स्टेट अवार्डी मधुबनी कलाकार - श्रीमति हीरा देवी से रूबरू होना हुआ। वह बात करते हुए बहुत भावुक हो गई और मुझे भी अपने आशीर्वाद से भावुक कर दिया। तब हमें पता चला की हमारी यह कोशिश औरों के लिए क्या मायने रखती हैं। इस आशीर्वाद के साथ मेरा विश्वास और भी प्रबल हो गया की अगर हम सब साथ मिल कर कुछ अच्छा काम करे तो उसका असर बहुत लोगों के आर्थिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक ज़िन्दगी पर पड़ता है।