Unforgettable moments of Life

Blog

Zindagi ke kuchh Avismaraniy pal

Written by Mrigakshi Mar 07, 2021

ज़िन्दगी के कुछ अविस्मरणीय पल

मौलश्री एक जानी - मानी और बहुत सुंदर विवाह भवन हैं। यह हरियाली से ओत-प्रोत विवाह भवन उत्तर बिहार के प्रमुख शहर मुजफ्फरपुर के NH 28, खबड़ा रोड में हैं। इसकी सुंदरता विवाह जैसे खुशनुमा समारोह में चार चाँद लगा देती हैं। 

आज मौलश्री दुल्हन की तरह सजी हुए हैं। यह किसी शादी समारोह नहीं बल्कि इस विवाह भवन के दीवारों को मिथिला के कुछ जाने - माने मधुबनी पेंटिंग के कुछ कलाकारों ने अपने कूचियों से सजाया और सवाँरा था। इन स्थानीय कलाकारों को हमारी कैटरफ्लाई (Catterfly) संस्था ने कैटरफ्लाई आर्ट एंड कल्चर इनिशिएटिव के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है और आर्थिक और नैतिक रूप से मदद करने का हर संभव प्रयास कर रही हैं।

यह प्रयास मेरे व्यक्तिगत स्तर पर बहुत हीं गर्व की बात हैं कि मैं अपने देश से कोशो दूर रह कर भी अपने प्रांत के कलाकारों के लिए कुछ कर पा रही हूँ।

कैटरफ्लाई (Catterfly) एक ट्रेवल और एक्सपीरियंस बेस्ड कंपनी हैं, इसकी शुरुआत मैं और मेरे पति नितिन प्रधान ने ६ साल पहले स्विट्ज़रलैंड में की थी। इस कंपनी के शुरू करने का एक यही उद्देश्य रहा हैं कि पर्यटकों को अच्छी से अच्छी अनुभव दी जाए, जो उनकी ज़िन्दगी की कुछ खुशहाल और यादगार पल बन जाए। हमलोगों का यह विश्वास रहा हैं की कुछ अच्छा पाने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती हैं, चाहे वह घूमने जाना हो या कोई भी आर्ट सीखना।

मार्च २०२० में कोविड नामक बीमारी ने पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचा दी। करोड़ो लोगों की व्यवसाय और नौकरी पर आफत आ गई। इस सब का स्थानीय कलाकारों पर भी विपरीत असर पड़ा। कोविड काल से पहले हमारी कैटरफ्लाई.ट्रेवल (Catterfly.travel) कंपनी के द्वारा "आर्ट बेस्ड ट्रेवल " कराया जाता था, जहाँ लोग घूमने के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों से वहां की कला भी सीखते थे।


कोविड काल का सभी कलाकारों पर भी विपरीत असर पड़ा। फिर हमने तुरंत यह निर्णेय लिया कि हमें इनकी किसी भी तरीके से सहायता करनी चाहिए, जो सिर्फ कुछ दिनों की नहीं हो बल्कि जीवन भर का सहयोग हो। कैटरफ्लाई (Catterfly) आर्ट एंड कल्चर के तहत हमने ऑनलाइन वर्कशॉप चलाया, जिससे देश-प्रदेश के कलाप्रेमियो को इन कलाकारों से ऑनलाइन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के आर्ट और कल्चर (कला और संस्कृति)को जानने तथा तरह तरह की पेंटिंग्स सीखने का मौका मिलने लगा।

हमें व्यक्तिगत रूप से बहुत संतुष्टि मिली, हम कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे बहुत सारे मंजे हुए, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कलाकारों से घर बैठे पूरी दुनिया के कलाप्रेमियों मिलने का मौका मिल रहा हैं और कलाकार और कलाप्रेमियों को एक-दुसरे से सहायता भी मिल रही हैं। हम यानि कैटरफ्लाई (Catterfly) आर्ट एंड कल्चर एक माध्यम हैं एक आर्टिस्ट और एक स्टूडेंट के बीच का, चाहे वो सात समंदर पार क्यों ना हो।

मौलश्री की सफ़ेद दीवारें जो आज मधुबनी पेंटिंग्स से सुसज्जित की गई हैं, इस प्रोजेक्ट के तहत जाने - माने मधुबनी आर्टिस्ट श्री रेमन्त कुमार मिश्रा और उनके साथी कलाकारों का योगदान बहुत ही प्रशंसनीय रहा है।मधुबनी आर्ट में प्रमुख विषय राम-सीता विवाह, कृष्णा-राधा, रासलीला, प्रकृति आधारित पेंटिंग्स , जानवर, मछली , मोर इत्यादि हैं।इस मौलश्री विवाह भवन की दीवारों को इन कलाकारों ने इन प्रमुख विषयो पर आधारित पेंटिंग्स से सजाया हैं।

इस इवेंट में और चार चाँद लगाने वहां के जानेमाने पूर्व मिनिस्टर ऑफ़ टेक्सटाइल एंड एविएशन - श्री शाहनवाज़ हुसैन भी पहुंचे। उन्होंने सारे कलाकारों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग को भी बहुत सहारा और इनके उत्थान में अपना सहयोग देने का वादा भी किया। इस बात से हमारे साथी कलाकारों का मनोबल और भी ऊँचा हो गया और वह और भी जोश के साथ अपना काम करने में लग गए :)



आज के इवेंट का सबसे महत्वपूर्ण पल मेरे लिए एक स्टेट अवार्डी मधुबनी कलाकार - श्रीमति हीरा देवी से रूबरू होना हुआ। वह बात करते हुए बहुत भावुक हो गई और मुझे भी अपने आशीर्वाद से भावुक कर दिया। तब हमें पता चला की हमारी यह कोशिश औरों के लिए क्या मायने रखती हैं। इस आशीर्वाद के साथ मेरा विश्वास और भी प्रबल हो गया की अगर हम सब साथ मिल कर कुछ अच्छा काम करे तो उसका असर बहुत लोगों के आर्थिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक ज़िन्दगी पर पड़ता है।

Catterfly संस्था  की हमेशा से यही कोशिश रही हैं अलग-अलग प्रयासों के साथ सभी कलाकारों की मदद की जाए और उनके कलाओं को पूरी दुनिया में निखारा जा सकता हैं। हमारे देश की कला-संस्कृति देश -विदेश सबके लिए एक मनमोहक विषय केन्द्र बन गया है। 

कला में छिपा क्रिएटिव कॅरिअर ऑप्शन, फाइन आर्ट्स से बच्चों के सर्वांगीक विकास में बहुत सहयोग कर सकता है। लोकल आर्ट विषय एक महत्वपूर्ण विषय है  इसलिए हमें सरकार और शिक्षाविदों से आग्रह है कि इस लोकल आर्ट को विषय के रूप में शामिल किया जाए ताकि इन लोककलाओं के महत्व को समझा जा सके।

हमारी यही प्राथमिकता है कि, हमारे प्रयास से सब को ऐसे हीं सह्योग जारी रहे और हम ज्यादा से ज्यादा काम और रोजगार उत्पन्न कर सके। ये कलाकार भारत के अद्भुत ख़ज़ानो से कम नहीं हैं।
** हिंदी अनुवाद में मेरी मदद करने के लिए ममता ठाकुर का विशेष धन्यवाद **

Related Posts

  • 0
  • 0

Cart

  • {{ item.documentId.name }}